Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

एक दिव्यांग के साथ 3 महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री उज्जला योजना का लाभ

ज्ञात रहे पंचायत चुनाव से पूर्व दिये उक्त आवेदनों को तत्कालीन जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11) द्वारा अनुशंसा कि गई थी। आज पी.एल.वी.चयन कुमार मंडल द्वारा इन्हें साथ लेकर जादूगोड़ा स्थित आराध्या गैस एजेंसी के माध्यम से गैस चूल्हा – 1, सिलिंडर – 2 (14 किलो एवं 5 किलो वाला), पाइप, रेगुलेटर आदि उपलब्ध करवाया गया।
आज जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला – 1) राजो बाला भकत (दिव्यांग), 2) सारती मुंडा, एवं 3) अल्हादि टुडू आदि सब शंकरदा गाँव के जुगुडीह टोले के हैं। योजना का लाभ पाकर दिव्यांग राजोबाला के साथ साथ सबकोई काफी खुश नजर आये ।
लाभुकों के साथ पी.एल.वी.चयन कुमार मंडल के अलावे दीपक कुमार भकत साथ ही आराध्या गैस एजेंसी के मालिक अभिनाश सिंह स्वयं उपस्थित थे।

Related Post