Breaking
Sat. May 10th, 2025

डॉक्टर्स डे पर एनवायरमेंट प्रोटक्शन फोरम ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फोरम के तत्वाधान में आदित्यपुर में निवास करने वाले डॉक्टरों को पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

एनवायरमेंट प्रोटक्शन फोरम के तत्वाधान में नेशनल डॉक्टर डे के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में आदित्यपुर निवासी एम्स जोधपुर के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर दीपक झा और टीएमएच के चिकित्सक डॉ आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया, मौके पर वार्ड पार्षद रिंकू राय और वार्ड पार्षद प्रभासनी कालुडंडिया ने चिकित्सकों को पौधा और अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि, चिकित्सक आम जन के लिए रक्षा कवच का काम करते हैं, इसीलिए डॉक्टरों को धरती का भगवान भी कहा जाता है ,मौके पर संस्था के सुबोध शरण ने चिकित्सकों से गरीब और जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किए जाने की भी बात कही, कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी सेवन चंद्र झा ,विश्वजीत मजूमदार, संजय मिश्रा, दिनेश गुप्ता, प्रमोद राय ,भैरव नाथ सिंह, संगीता सिंह समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Post