Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

हल्दीपोखर भिलाईडीह गांव में सरकारी शराब दुकान खुलने पर ग्रामीणों एवं स्कूल बच्चों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन

— पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत की भिलाईडीह गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने पर भिलाईडीह गांव के ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया जोरदार विरोध प्रदर्शन ग्रामीण एवं स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि बगल में एक सरकारी स्कूल है प्राइवेट स्कूल और मंदिर है गांव में काफी संख्या में लोग भी रहते हैं गांव में शराब दुकान खोलें जाने से गांव के लोगों एवं बच्चों पर बुरा प्रभाव पढ़ सकता है गांव की लोगों एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा कहा गया कि किसी भी हाल में हम लोग शराब दुकान यहां होने नहीं देंगे वही ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चे एवं शिक्षकों द्वारा सरकार से इस शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरण करने का निवेदन किया गया इस मौके पर अनवर अली पंकज कुमार महतो शिक्षक अनूप कुमार भट्ट मिश्रा समीर अंसारी कलीम अंसारी एहसान अंसारी कासिम अंसारी शुरू सरदार नी नी पंडा मोहन मास्टर शंकर साहू कृष्णा चंद्र दास मुख्तार अंसारी अख्तर अंसारी अनिल साहू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

 

Related Post