Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पीडीएस अनाज वितरण के सवाल पर आपस में भिड़े ग्रामीण, तीन घायल

*पीडीएस अनाज वितरण के सवाल पर आपस में भिड़े ग्रामीण, तीन घायल*

 

*बाघमारा (धनबाद) :* सामाजिक संस्था ग्राम स्वराज के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के घोराठी ग्राम पंचायत में तथाकथित पीडीएस डीलर शम्भू शरण पांडेय के द्वारा पीएमजीकेएवाई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को दिया जाने वाला अनाज सुचारु रूप से वितरण नहीं किये जाने के शिकायत के आलोक में बुधवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति घोराठी के भेलवा टांड ग्राम पहुंचे.

जानकारी के अनुसार इस सन्दर्भ में बीडीओ के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही थी. तभी आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दोनों पक्ष के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षो के बीच ना सिर्फ गाली-गलौज हुआ. बल्कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट व खींचातानी होने लगी. ग्रामीणों के इस आपसी लड़ाई में दोनों पक्षो के तीन लोगो को आंशिक रूप से चोट लगने की खबर है.

जिसमें ग्रामीण अमरीश, शंकर व एक महिला शामिल हैं. ग्रामीणों के इस आपधापी को देखते हुए जांच के लिए आये बीडीओ उठकर चल दिए. इसके पश्चात दोनों पक्ष बाघमारा थाना पहुंचे. परन्तु मामले को आपसी बातचीत के जरिये सलटा लिया गया. जानकारी के अनुसार बीडीओ द्वारा पीडीएस शिकायत की जांच की खबर पाकर सम्बंधित खानुडीह पंचायत के मुखिया लीला देवी के प्रतिनिधि पूर्व मुखिया गोपाल महतो, उपमुखिया बिरजू नपित, विकास महतो, अजय महतो आदि पहुंचे हुए थे.

इसी बीच ग्रामीणों के दो गुट उलझ गए. मालूम हो की प्रखंड के भीमकनाली, खानुडीह समेत अन्य कई पंचायतों में पीडीएस डीलरों के द्वारा सुचारु रूप से निर्धन लोगो को पीएमजीकेएवाई का अनाज वितरण नहीं किये जाने के मामले को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के द्वारा आगामी 04 जुलाई से बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिए जाने की घोषणा की गई है.

Related Post