Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार पोटका दामुडीह चौक पहुंचकर वीर शहीद सिद्धू कान्हूं की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

 

हूल दिवस के अवसर पर पोटका प्रखंड के दामुडीह चौक में चांद भैरव हुल गांवता कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार दामूडीह चौक पहुंच कर 1855में अंग्रेजों के जुल्म अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध बिगुल फूंक कर हमारी माटी छोड़ो नारा देते हुए संघर्ष ब बलिदान की गाथा लिखने वाले शहीद सिद्धू-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सत सत नमन की इस मौके पर विभिन्न पंचायत के मुखिया गण, विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गण,तोरोफ परगना बाबा, विभिन्न ग्रामों के माझी बाबा गण, पार्टी के नेतागण एवं सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Post