*सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया*
लातेहार संवाददाता धीरज कुमार की रिपोर्ट
लातेहार थाना क्षेत्र के बाजकुम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में सचिव विवेक कुमार के साथ में कृष्ण कांत दुबे, भुवन भास्कर के द्वारा दिप प्रजवलित एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का सुरूवात किया गया। जहाँ सचिव विवेक कुमार छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया और कहा कि- आँखे दो हे, मगर उनका एक ही काम है- देखना। कान दो है, किन्तु उनका एक ही काम है- सुनना, उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए और उसे पाने के लिए कठिन से कठिन प्रयास होने चाहिए पीछे नहीं हटना चाहिए जब तक लक्ष्य की प्राप्त ना हो जाए अपने लक्ष्य को पीछा करते रहना चाहिए।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। आगे उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 32 हजार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर है जो नियमित रूप से चल रही है।

इसके पश्चात समारोह में इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया। जहां विद्यालय के रागिनी कुमारी 458 अंक ला कर प्रथम स्थान पर रही। शिवबरत कुमार यादव 434 अंक एवं रूमी परवीन 374 अंक लाकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं।

इन्हीं के साथ विद्यालय में टॉप 10 पर रहे छात्र छात्राएं पुनीता कुमारी 365, मनीषा कुमारी 353, आयुषी कुमारी 333 सोनू कुमार 332, राहुल कुमार 325 अंक लाकर सभी छात्र छात्राएं प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का नाम रोशन किया।
मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य गण एवं अभिभावक उपस्थित थे।


