Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सरइडीह उत्क्रमीत +2 उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमेश टोप्पो को स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे के तहत लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने किया सम्मानित ।

सरइडीह उत्क्रमीत +2 उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमेश टोप्पो को स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे के तहत लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने कियाा   सम्मानित ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के सरइडीह उत्क्रमीत +२विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमेश टोपो को लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय स्वच्च बच्चे लोग को रखने में बेहतर कार्य करने के लिए किया सम्मानित ।सरइडीह उत्क्रमीत विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमेश टोपो ने कहा की विद्यालय के स्वच्छ रखने में पुरे स्कुल के शिक्षक का सहयोग है जो आज लातेहार जिला में पुरस्कार देकर सम्मानित उपायुक्त के हाथों किया गया आज गर्व महसुस कर रहे हैं और आगे भी विद्यालय के देखरेख और बेहतर करने का काम करूंगा सभी स्थानिय लोगों का सहयोग लेकर पुरे स्कुल के शिक्षक का सहयोग लेकर बेहतर बनाने का काम करेंगे ।

Related Post