Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

महुआड़ाडं : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ अमरेन डांग ने नवनिर्वाचित मुखिया और उपमुखिया के साथ बैठक की।

महुआड़ाडं : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ अमरेन डांग ने नवनिर्वाचित मुखिया और उपमुखिया के साथ बैठक की।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
बैठक में बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत सभी 14 पंचायत के मुखिया और उपमुखिया से परिचय प्राप्त करते हुए पंचायत व गांवों के विकास को लेकर चर्चा की साथ ही आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम करने पर जोर दिया।

उन्होंने सभी पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से खोलने व वहां की साफ सफाई पर विशेष ध्यान के लिए कहा।बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने आप सभी को अपना प्रतिनिधि चुनकर बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है,जनता का विश्वास हमेशा बनाये रखें।

उन्होंने कहा पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी इमानदारी के साथ काम करें। बैठक में पंचायत में विभिन्न प्रकार की चल रहे योजनाओं और होने वाले योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा अपने अपने पंचायत में योजनाओं में गति देने को कहा।

इस मौके पर नव निर्वाचित मुखियाओं ने भी अपने विचार रखे। बैठक में जीपीएस भीखू प्रसाद, बीपीओ राजेश प्रसाद,मुखिया उषा खलखो, प्रमिला मिंज, मगदली टोप्पो,सुषमा टोप्पो, रामबिशून नगेसिया, प्रदीप बड़ाइक समेत कई मुखिया और कई कर्मी मौजूद थे।

Related Post