Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

आजसु पार्टी चंदवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे ने किया हुटाप पंचायत का दौरा और जन वितरण प्रणाली में बायोमेट्रिक मशीन में पाया नेटवर्क की समस्या दुबे ने कहा मोदी जी का डिजिटल इंडिया फेल साबित होता नजर आ रहा है

आजसु पार्टी चंदवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे ने किया हुटाप पंचायत का दौरा और जन वितरण प्रणाली में बायोमेट्रिक मशीन में पाया नेटवर्क की समस्या

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

लाभुको को नेटवर्क के लिए जाना होता पांच km दूर श्री दुबे ने कहा मोदी जी का डिजिटल इंडिया फेल साबित होता नजर आ रहा है राशन लेने के किये लाभुकों ओर् राशन डीलर भगवान भरोसे रहना पड़ रहा है लाभुक ओर डीलर दोनो सिस्टम से है परेशान सुबह से शाम हो जाता है राशन लेने ग्रामीण सुदूरवर्ति जगहों से आते है परन्तु बायोमेट्रिक मशीन हमेशा रहता है खराब यह किसकी विफलता है आखिर आज के डिजिटल युग में भी सुदूरवर्ती क्षेत्र नेटवर्क से है काफी दूर ग्रामीणों को सुबह से शाम तक भूखे प्यासे राशन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है आखिरकार किसकी गलती है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है ग्रामीण जगमोहन यादव हुताप पंचायत से बात करने मे पता चला की राशन लेने मे हुताप पंचायत मे नेटवर्क का काफी परेशानी होती है जगमुनिया मासूमात ने बताया की हम घर् मे पांच लोग है ओर पांच यूनिट राशन मिलता है ओर उसके लिये भी इतना परेशानी होता है दिन भर भूखे रहकर भी राशन नहींं मिलता। श्री दुबे ने कहा की इसकी
शिकायत जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन से करेंगे और इस समस्या का जल्द से जल्द निदान कराने को मांग करेंगे

Related Post