Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

लातेहार आजसु पार्टी का डिही पंचायत में पंचायत कमिटी का बैठक सम्पन्न हुआ

लातेहार आजसु पार्टी का डिही पंचायत में पंचायत कमिटी का बैठक सम्पन्न हुआ

लातेहार धीरज कुमार की रिपोर्ट
जिसकी अध्यक्षता अरमान आलम ने किया । बैठक में आजसु पार्टी के डिही पंचायत अध्यक्ष मों एजाजुल अंसारी उपस्थित रहे।मोके पे अरमान आलम ने कहा कि dvc केवल जमीन मुवावजा कि बात करते हुए खदान खोलने कि बात कर रही है पर इस छेत्र में युवा बेरोजगारी कि समस्या झेल रहे है और dvc इस मुद्दे पे बात नही कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि निम्नलिखित मुद्दों पे dvc अपना पक्ष रखे तभी खदान खोलने की बात करे
1. खदान में 75 प्रतिशत आरक्षन क्षेत्रीय युवको को नोकरी में मिले
2. खादान में जो भी कार्य होंगे उसके लिए क्षेत्रीय युवको को प्रशिक्षण कम्पनी के द्वारा दिया जाये
3. ट्रांसपोर्टिंग रोड जिस से कम्पनी माल ढुलाई करेगी उस रूट में घनी आबादी वाले गांव में बायपास का निर्माण हो ।
4. डीही पंचायत में कम्पनी के द्वारा सारि सुविधाओं से परिपूर्ण हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाए।
अगर कम्पनी के द्वारा मांगों पे विचार नही किया जायेगा तो आजसू पार्टी के बैनर तले आंदोलन भी किया जाएगा । मोके पे
निशांत कुमार सुरज कुमार रवि मिनहाज़ अंसारी अली हसन अंसारी अजिबुल अंसारी हसनैन रजा सुलतान अंसारी हरि भुईया भरतु भुईया रकीब अंसारी नीरज यादव विजय उरांव और कई लोग उपस्थित थे

Related Post

You Missed