Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बालूमाथ वन विभाग ने की छापामारी,हजारों रुपए का लकड़ी बोटा जब्त।

*बालूमाथ वन विभाग ने की छापामारी,हजारों रुपए का लकड़ी बोटा जब्त।*

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ । बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज के कटांग जंगल से गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध लकड़ी बोटा जब्त करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूमाथ वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज के कटांग जंगल में सेमर का लकड़ी बोटा हजारों रुपए की लागत वाली काफी संख्या में अवैध लकड़ी बोटा चिरान कर रखा हुआ है

गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर बालूमाथ राकेश कुमार के द्वारा टीम गठित किया गया जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाकर अवैध लकड़ी बोटा जब्त की गई ।

इस कार्रवाई के बाद अवैध लकड़ी तस्करों पर हड़कंप मचा हुआ है। इस छापेमारी अभियान में वंरक्षी शिव साव, लव झा, सहित कई अन्य वन कर्मी मौजूद थें।

Related Post