Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बालूमाथ पुलिस ने वनकर्मियो के साथ मारपीट करने के 3 आरोपियों किया गिरफ्तार

बालूमाथ पुलिस ने वनकर्मियो के साथ मारपीट करने के 3 आरोपियों किया गिरफ्तार

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ : बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुकरू ग्राम में छापामारी कर सुरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन करने के दौरान वन कर्मियों द्वारा रोक लगाए जाने के दौरान उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया। इसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बुकरू ग्राम निवासी झूबर यादव का पुत्र जमुना यादव, पन्नू यादव का पुत्र बबलू यादव तथा जमुना यादव का पुत्र विकास यादव शामिल है ।

[video width=”640″ height=”352″ mp4=”https://newsrajdhani.com/wp-content/uploads/2022/06/VID-20220626-WA0237.

इस संबंध में भारतीय दंड विधान की धारा 341342327 353 34बी के तहत बालूमाथ थाना कांड संख्या 99/2020 कांड संख्या दर्ज की गई थी । आरोपियों को पकड़ने के दौरान छापामारी दल में मुख्य रूप से बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद एसआई रवि कुमार धीरज कुमार ददुती कृष्ण महतो के साथ थाना के कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाया।

Related Post