आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत के बालीडीह गांव में अवस्थित तिलका माझी मैदान में 8वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों को पौधों का गमला दे कर स्वागत किया गया अपने वक्तव्य में अतिथि वक्ताओं के द्वारा योगा दिवस के महत्व को बारी-बारी से बताया गया हमारे दैनिक जीवन में जैसे भोजन करना जरूरी है ठीक वैसे है कुछ समय के लिए योगा करना भी अति आवश्यक है ताकि हमारे शरीर में पल रही बीमारी जैसे उच्च रक्त चाप,मधुमेह,सांस की बीमारी,जड़ों में दर्द,मानसिक तनाव आदि को दूर किया जा सके जैसे कहावत है “कीजिये योग रहिये निरोग” ये योगा ही एक मात्र ऐसा उपाय है जो हमें लम्बी आयु एवं रोग मुक्त जीवन प्रदान करता है ये सिर्फ साल मे एक दिन नही अपने दिनचर्या में नियमित शामिल करना है ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी उस पर अमल करे मौके पर पुष्प लता सोय,पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार,उप मुखिया बबिता महतो,वार्ड पार्षद रानी हो ,ग्राम प्रधान साहेब बास्के,पूर्व मुखिया सह बाहा फाउंडेशन के सचिव सुश्री दीपांतरी सरदार,पंचायत सचिव जगत पति मंडल,दासमात बास्के,असित सरदार पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकू माझी आदि मौजूद थे।
पोटका बालीडीह गांव के तिलकामांझी मैदान में 8 बा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया

