Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

“हर रोग को अब तोड़ना है! योग से नाता जोड़ना है!

8वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !
——
“हर रोग को अब तोड़ना है!
योग से नाता जोड़ना है!!”

राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित “बाल भारती उच्च विद्यालय “ में विद्यार्थीयों के साथ योग दिवस मनाया तथा विद्यार्थीयों को योग से होने वाले फ़ायदे से अवगत कराया गया !
श्रीमती संगीता मित्तल,सचिव (विद्यालय) द्वारा उपरोक्त दिवस को स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया और नियमित योग करने कि सलाह दी गयी! उपरोक्त जानकारी सचिव (PRW) श्री दीपक अग्रवाल (रामुका) द्वारा उपलब्ध करवाई गयी!

Related Post