*भारत सरकार द्वारा जांच एजेंसी का दुरुपयोग :असगर खान*.
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा प्रखंड के कांग्रेस जनों ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल झारखंड के नाम संबोधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदवा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है कि भारत सरकार के जांच एजेंसी ईडी द्वारा विपक्ष के नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी से अनावश्यक पूछताछ पर प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे देशभर में कांग्रेस जनों ने इसका तीव्र विरोध किया है इसी क्रम में चंदवा कांग्रेस कमेटी भी इस कार्य को घोर निंदा करते हुए महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि महामहिम राष्ट्रपति को इस संबंध में अनुरोध किया जाए कि जितनी भी देशभर में जांच एजेंसियां हैं जो गलत तरीके से राजनीतिक को हंसाने के चक्कर में लगे हुए हैं उन पर रोक लगाई जाए और जो दोषी हैं उन पर कारवाई की जाए।इसके साथ ही कांग्रेस जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्निपथ वीरों का अनुबंध पर जो बहाली की जाने की योजना बनाई जा रही है वह सरासर गलत है
इसके हम लोग घोर निंदा करते हुए देश हित में युवाओं को रोजगार देने की बात की जाए ना की युवाओं को इस तरह भला कर उनके जीवन को खराब किया जाए। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष असगर खान रामयश पाठक बाबर खान मुकेश कुमार सिंह निर्मल भारती श्री राम शर्मा सरवर अंसारी लक्ष्मण साहू मनोज पासवान मुस्ताक खान खा खा हातिम मियां मोहम्मद अफरोज दामोदर उपाध्याय छठ राम मोहम्मद इमरान इसके अतिरिक्त दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।