Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद घोषणा को लेकर झारखंड के शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश, बन्द रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल।

देशभर में हो रही अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार 20 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार 20 जून को कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद की घोषणा की गयी है। जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने आदेश जारी किया है। सचिवालय का यह आदेश सभी डीईओ व डीएसई को भेज दिया गया है।बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार-झारखंड समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इसी विरोध में कुछ संगठनों द्वारा सोमवार 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है। झारखंड शिक्षा सचिव के आदेश के बाद महुआडांड़ में सोमवार 20 जून को सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहें। शिक्षा सचिव के आदेश के बाद 9 वीं एवं 11वीं के परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। महुआडांड़ किसी भी स्कूल में 9 वीं व 11वीं की परीक्षा नहीं हुई।

Related Post