Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार पुलिस ने जारम जंगल से बरामद किया एके-47, इंसास समेत भारी मात्रा में कारतूस

लातेहार पुलिस ने जारम जंगल से बरामद किया एके-47, इंसास समेत भारी मात्रा में कारतूस

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने लातेहार थाना क्षेत्र के जारम जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के द्वारा छुपा कर रखा गया एक एके-47, 5.56 इंसास राइफल, एके-47 की मैगजीन, इंसास राइफल की दो मैगजीन, एके-47 की 47 गोली व इंसास राइफल की 78 गोलियां बरामद करने में सफल रही है। रविवार को लातेहार एसपी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बीते 26 मार्च को लातेहार थाना अन्तर्गत ग्राम हेसलबार, टोला परसाबधान के जंगलों में लातेहार पुलिस, झारखण्ड जगुआर के सुरक्षाबलो एवं प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमिटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें संगठन के तीन उग्रवादी जितेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पाहन उर्फ जितेन्द्र जी उर्फ कैलाश कुमार यादव, पिता- लाटे यादव, सा०- बधौता (पिन्जी), थाना- कुन्दा, जिला- चतरा, गोविन्द सिंह उर्फ कर्मदेव सिंह उर्फ चंचल जी, पे० जीतन सिंह उर्फ जतन सिंह, सा० ढोंकी, थाना मनिका, जिला लातेहार एवं सुशात उरांव, पे० हसय उरांव, सा०- कल्हेपाट, दीपाटोली थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा मारे गए थे। इस घटना के बाद एमपी लातेहार के दिशा निर्देश एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, लातेहार के नेतृत्व में लातेहार पुलिस के द्वारा टीएसपीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी हेतू लगातार छापामारी की जा रही थी। एसपी लातेहार अंजनी अंजन को सूचना मिल रही थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी पुलिस के लगातार अभियान एवं छापामारी के कारण अपने हथियारों को छुपा दिए हैं। जिसे समय मिलने पर निकालकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सुबह में लातेहार थाना अन्तर्गत जारम के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया जहां उक्त सफलता मिली। इस संबंध में लातेहार थाना कांड सं० 164/22, धारा 25 (1-ए) /25 (1-एए) / 26 (2) / 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी अभियान में पुनि सह थानाप्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि अजय कुमार दास, रोहित कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार महतो, सअनि मधुसुदन प्रसाद एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Post