Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सर्वे का दफा 87 और तरवीन करा कर भू धारियों को राहत पहुंचाएं: रवि डे

*सर्वे का दफा 87 और तरवीन करा कर भू धारियों को राहत पहुंचाएं: रवि डे*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री डे ने कहा कि लातेहार जिला की आबादी लगभग 7 से 8 लाख हो चुकी है इस जिले के रहने वाले भू धारियों का लगभग 3 वर्षों से दफा 87 का शिविर को सरकार ने आज तक स्थगित कर रखी है जिसके परिणाम स्वरूप दफा 87 नहीं होने पर भू धारियों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी है
87 होने के बाद तरवीन का काम नही हो रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप भू धारियों का ऑनलाइन रसीद नही कट रहा है। शिविर बंद होने पर वर्तमान समय में रसीद ऑनलाइन नहीं कट रहा है जिससे भू धारी परेशान और हताश हैं
रसीद ऑनलाइन नहीं कटने के कारण बैंकों द्वारा कृषि ऋण किसानों को नहीं म दी जा रही है ऐसी परिस्थिति में सरकार के द्वारा घोषित किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जो बात कही जा रही है वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है जिससे किसान लातेहार जिला अंतर्गत हताश और परेशान दिखाई दे रहे है।
रजिस्टर 2 के अनुसार गरम जरुआ भूमि की रसीद ऑनलाइन करने हेतु श्री डे ने सरकार से कहा है कि लिखित पत्र माननीय बाबूलाल मारंडी प्रतिपक्ष नेता और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को लिखित आवेदन भी प्रेषित किया है साथ ही साथ यह भी कहा है कि आगामी विधानसभा में विधायकों द्वारा विधानसभा में इस प्रश्न को उठाकर समस्या का समाधान कराई जाए जिससे लातेहार जिला अंतर्गत किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके और सरकार की भी मजबूती होगी।

Related Post