Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूमगढ़ श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने हटाया अतिक्रमण

 

अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका अंचल के तिरिंग मौजा मे अतिक्रमण कर बनाये गये फार्म हाउस के 60 फीट चाहरदिवारी को प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप मे पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद मौजूद रहे । विदित हो कि तिरिंग मौजा थाना नंबर-1387 मे फार्म हाउस का निर्माण किया गया है । इसके अंदर सरकारी जमीन के खाता नंबर-212, प्लॉट नंबर-690 मे 60 फीट की जमीन को अतिक्रमण कर चाहरदिवारी का निर्माण किया गया था । इस मामले मे बीपीएलई वाद-01/2021-22 चल रहा है । इसी आलोक मे अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूमगढ़ श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की उपस्थिति मे अतिक्रमण को हटा दिया गया । मौके पर पोटका अंचल के अंचल निरीक्षक नविन पुर्ती, एएसआई पीएन शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक परमानंद सिंह, अंचल अमीन दुबराज कैवर्त आदि उपस्थित रहे

Related Post