अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका अंचल के तिरिंग मौजा मे अतिक्रमण कर बनाये गये फार्म हाउस के 60 फीट चाहरदिवारी को प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप मे पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद मौजूद रहे । विदित हो कि तिरिंग मौजा थाना नंबर-1387 मे फार्म हाउस का निर्माण किया गया है । इसके अंदर सरकारी जमीन के खाता नंबर-212, प्लॉट नंबर-690 मे 60 फीट की जमीन को अतिक्रमण कर चाहरदिवारी का निर्माण किया गया था । इस मामले मे बीपीएलई वाद-01/2021-22 चल रहा है । इसी आलोक मे अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूमगढ़ श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की उपस्थिति मे अतिक्रमण को हटा दिया गया । मौके पर पोटका अंचल के अंचल निरीक्षक नविन पुर्ती, एएसआई पीएन शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक परमानंद सिंह, अंचल अमीन दुबराज कैवर्त आदि उपस्थित रहे
अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूमगढ़ श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने हटाया अतिक्रमण

