फाइलेरिया को लेकर महुआडांड़ में चलाया जा रहा है रात्रि रक्त पट संग्रह कार्य।
फाइलेरिया को लेकर जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी के निर्देश पर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो की अगुवाई में फाइलेरिया रक्त पट संग्रह का कार्य किया जा रहा है इस दौरान ग्राम लोध तेवाही, चटकपुर, दीपाटोली, धवईटोली, जरहाटोली पुटरुंगी आदि ग्रामों में फाइलेरिया के लिए रक्त जांच किया गया है। ज्ञात हो कि फाइलेरिया का कीड़ा रात्रि में आराम अवस्था में ही अपने भोजन के लिए निकलता है इसीलिए फाइलेरिया जांच रात्रि आराम अवस्था में ही की जाती है। बताया जाता है कि फाइलेरिया का कीड़ा रात को सक्रिय होकर रक्त में आता है जिसके कारण रात्रि 8:00 से 12:00 के बीच में रक्त जांच के लिए नमूना लिया जाता है।यह जांच का कार्य 5 वर्ष के ऊपर के लोगों को किया जा रहा है। फाइलेरिया से संक्रमित व्यक्ति का फाइलेरिया के लक्षण दिखने में 5 से 10 वर्ष का समय अवधि लगता है। और स्वस्थ व्यक्ति में भी फालेरिया का क्रीमी हो सकता है।वहीं जांच के उपरांत सभी को 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट दी जा रही हैं। वही पहले दिन 100 दूसरे दिन 166 और तीसरे दिन 100 से अधिक लोगों का जांच किया गया है।