*वर्ष था 15 जून 2002, एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के निर्देशक मोहम्मद राशिद आलम जी ने ब्लॉक नंबर 2, शास्त्री नगर कदमा में, एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट की नींव रखी. उसी समय से निरंतर कठोर परिश्रम करते हुए एवं अपने उच्च गुणवत्ता के तहत प्रशिक्षण को जारी रखते हुए आज 20 वर्षों का सफर तय किया एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट. जो वर्तमान में मस्जिद रोड धातकिडीह में स्थापित है. इस इंस्टिट्यूट का खासियत है झारखंड से सटे बिहार, बंगाल, उड़ीसा या कहे तो पूरे भारतवर्ष के हर एक कोने से विद्यार्थी यहां शत प्रतिशत प्लेसमेंट गारंटी के साथ प्रशिक्षण लेने आते हैं. जिसमें विशेष रूप से Industrial Safety,HVAC,AC,Electrician,Mobile Poklen,Wall Crain,JCB के साथ-साथ फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए इंस्टिट्यूट के तरफ से ही रहने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था प्रदान किया जाता है. सबसे पहले केक कटिंग करते हुए सभी अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों के मौजूदगी में आज के इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया. आज के इस – एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के निर्देशक मोहम्मद राशिद आलम, कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शब्बीर,अतिथियों में समाजसेवी मोहम्मद नसीम अंसारी, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद मकसूद अली, मोहम्मद हसनैन एवं प्रतीक संघर्षों फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं बिजोन सरकार उपस्थित रहे. इस दौरान सभी उपस्थित अतिथियों ने एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के निर्देशक मोहम्मद राशिद आलम जी एवं सभी पदाधिकारियों के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी अपने इस प्रशिक्षण अभियान को और तेज गति से जारी रखने हेतु निवेदन किया गया.