Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पोटका में अवैध आयरनओर एवं चार स्टोर को में छापामारी से 12000 c f t आयरन ओर के साथ एक ट्रेलर गाड़ी जप्त

 

उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निदेशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में आज पोटका प्रखंड से आयरन ओर(iron ore) का चार स्टॉक यार्ड जब्त किया गया जो करीब 12,000 cft है। साथ ही अवैध रूप से संचालित आयरन ओर मिक्सिंग फैक्ट्री को भी सील करने की कार्रवाई की गई है जिसमें करीब 28,000 cft स्टोन चिप्स एवं एक ट्रेलर वाहन भी जब्त किया गया जिसे उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा था। गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड के द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए जिले में टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, साथ ही 11 चेक नाके बनाये गए हैं वहीं प्रत्येक प्रखंड में भी उड़नदस्ता दल सक्रिय है। दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को एफआईआर एवं दण्ड शुल्क वसूलने के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया है ताकि इसके अनुपालन में किसी तरह की कोई परेशानी या संशय नहीं रहे ।

Related Post