Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

धारा 144 होने के बाद भी हाई स्कूल के जमीन पर कब्जा जारी:रवि डे

*धारा 144 होने के बाद भी हाई स्कूल के जमीन पर कब्जा जारी:रवि डे*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के आरके प्लज़ टू हाई स्कूल के प्रांगण में समाजसेवियों ने एक बैठक आयोजित किया बैठक में मुख्य रूप से चंदवा आरके प्लस टू हाई स्कूल का चंदवा के कुछ लोगों के द्वारा स्कूल का जमीन गलत कागजात बनाकर जमीन अधिग्रहण करने का काम जारी है जिससे चंदवा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू ने चंदवा के तमाम नागरिकों को बुलाकर बैठक किया और स्कूल के जमीन का दोहन हो रहा है उस बात को सभी नागरिकों के बीच रखा नागरिकों द्वारा एक स्वर से कहा गया कि चंदवा हाई स्कूल का जमीन चंदवा के सभी लोगों का है इसलिए असामाजिक तत्व जमीन अधिग्रहण नहीं कर सकते हैं और अगर ऐसा करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसकी सूचना लातेहार उपायुक्त लातेहार के एसडीओ लातेहार के डी ओ चंदवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी को सूचना दी गई है की आरके प्लस टू हाई स्कूल का कुछ असामाजिक तत्वों के द्वाराअधिग्रहण किया जा रहा है जो सरासर गलत है इस पर अंकुश लगाया जाए मौके पर रामयश पाठक रवि कुमार डे सत्येंद्र प्रसाद यादव राजकुमार साहू पूर्व अध्यापिका अगाथा सुरीन नीलम देवी अलोदिया मुखिया फुल जैंतिया टोप्पो महेंद्र प्रजापति रामवृक्ष प्रजापति प्रमोद कुमार साहू तमाम चंदवा के नागरिक बैठक में उपस्थित होकर ऐसे काम करने वालों को कानूनी कार्रवाई करने की मांग लातेहार उपायुक्त से किया है और कहा है कि हाई स्कूल के जमीन पर धारा 144 लागू है उसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा जमीन अधिग्रहण करने का काम किया जा रहा है सूचना मिलने पर सीओ विजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को बंद कराया और लातेहार उपायुक्त को सूचना दी।

Related Post