*आज 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस जमशेदपुर के. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोगी संस्था ” बीएसएसआर यूनियन ” जमशेदपुर चैप्टर, जहां नियमित रूप से हर तीन माह में रक्तदान शिविर आयोजित करती है एवं निरंतर धरातल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए समय-समय पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराते हैं.साथ ही साथ अपने सहयोगी संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आग्रह पर विभिन्न जगह जरूरत के मुताबिक जरूरत की चीजों को उपलब्ध करवाते रहते हैं. आज इसी पावन दिन के शुभ अवसर पर बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर चैप्टर की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक को ” फर्स्ट एड बॉक्स ” एवं गीला-सूखा कचरा रखने हेतु उच्च गुणवत्ता वाला ” डस्टबिन ” जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी जी के हाथों प्रदान किया गया. इस मौके पर पीयूष रंजन गुप्ता, विनय कुमार, दीप सेन, के.डी.प्रताप, विश्वजीत देव, लगनजीत गांगुली , तिमिर तरण मुखर्जी, शुभम गुप्ता, जमशेदपुर ब्लड बैंक से जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, रवि शंकर पात्रो, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे
बी एस एस आर ने जमशेदपुर ब्लड बैंक को प्रदान किया फर्स्ट एड बॉक्स एवं गीला- सूखा कचरा रखने हेतु उच्च गुणवत्ता वाला डस्टबिन
