Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जिला प्रशासन द्वारा सैरात बाजार के भाड़े में की गई वृद्धि के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चरणबद्ध आंदोलन आज जारी रहा

जिला प्रशासन द्वारा सैरात बाजार के भाड़े में की गई वृद्धि के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चरणबद्ध आंदोलन आज जारी रहा ।आज इस वृद्धि के विरोध में विभिन्न बाज़ारों में व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।चैम्बर की इस मुहिम का सभी व्यापारी खुल कर समर्थन कर रहे है।इसी क्रम में आज गोलमुरी बाजार में भी स्थानीय व्यापारियों ने एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिंहभूम चैम्बर के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में सभी व्यापरियों नें एक स्वर में जिला प्रशासन के इस तालिबानी निर्णय का विरोध किया ।बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मुनका नें सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि कोई भी बढ़े हुए भाड़े का भुगतान नहीं करे ।उन्होंने कहा कि चैम्बर हर कदम पर व्यापारियों के साथ है।व्यापारियों के हक़ की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।आज की बैठक में मुख्य रूप से मानव केडिया,नितेश धूत,मुकेश मित्तल,अनिल मोदी,शंकर अग्रवाल,बंटी अग्रवाल,अमिश अग्रवाल,सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना,रामु देबुका,काले भाई एवं अन्य शामिल थे।

Related Post