वन विभाग के द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं सिंचाई मशीन का वितरण किया गया।
महुआडांड़ प्रखंड में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन विभाग महुआडांड़ के द्वारा 15 महिलाओं को पुरे एक माह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया गया।जिसका समापन गुरुवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडे के द्वारा सभी महिलाओं को सिलाई मशीन निःशुल्क वितरण किया गया।इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडे ने बताया कि यह प्रशिक्षण वन विभाग के द्वारा इस वर्ष का दूसरा बैच का प्रशिक्षण था। इससे पूर्व भी चटकपुर पंचायत के ग्राम लोध में 15 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण और सिलाई मशीन दिया गया था।वहीं दुसरा बैच महुआडांड़ वन विभाग के कार्यालय परिसर में गुरुवार को सम्पन्न हुआ जिसमें 15 महिलाऐं शामिल हुई थी। सभी को सिलाई मशीन भी निःशुल्क वितरण किया गया है ताकि यहां से सभी जाकर अपने अपने क्षेत्रों में सिलाई के माध्यम से अपना खुद का स्वरोजगार करें और आत्मनिर्भर बनें। सभी महिलाएं प्रखंड के अलग-अलग गांवों से शामिल हुई थी। मौके पर वनपाल अजय टोप्पो सहित वन कर्मी मौजूद थे