महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में उप मुखिया चुनाव की प्रक्रिया 14 जून से होगा प्रारंभ।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में उप मुखिया चुनाव की प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगा। चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेन डांग ने तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. पंचायतों में उप मुखिया के चुनाव से पूर्व नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद उप मुखिया चुनाव का वार्ड सदस्यों के बीच से किया जाएगा. चुनाव के तत्काल बाद उप मुखिया का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी व सह निर्वाची पदाधिकारी के उपस्थिति में किया जाएगा।इस संबंध में प्रखंड राज्य पंचायत पदिधिकारी भिखू प्रसाद ने बताया कि 14 जून को अक्सी एवं चटकपूर, 15 जून को ओरसा व हामी 16 जून को रेगाई व चंपा 17 जून को अमवाटोली व महुआडांड़ 18 जून को चैनपुर व दुरुप, 20 जून को गढ़बूढ़नी व परहाटोली, 21 जून को सोहर तथा नेतरहाट पंचायत में उप मुखिया का चुनाव व शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, सभी कार्यक्रम संबंधित पंचायत के पंचायत भवन में संपन्न होंगे।