महुआडांड़ के दीपाटोली में घर में पलास्टर करने के दौरान लगा बिजली का झटका, 2 मिस्त्री हुए प्रभावित।
महुआडांड़ के ग्राम दीपाटोली में संजय सोनी के घर में प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह प्लास्टर करने वाला पट्टा एलटी तार में सेट जाने के कारण मिस्त्री को करंट का झटका लग गया और वह वहीं पर गिर गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आबिद मिस्त्री ने बताया कि हम लोगों के द्वारा प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था इसी दरमियान वसीफुल आलम पिता तजम्मूल हक उम्र 27 वर्ष, फिरदोस आलम पिता जब्बार शेख उम्र 18 वर्ष जमालपुर साहिबगंज के द्वारा प्लास्टर के दौरान पट्टा चलाया जा रहा था वह पट्टा घर के नजदीक से गुजर रहे एलटी तार में गलती से जा लगा जिसके कारण यह घटना हुई। जिसके बाद दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया जहां चिकित्सक देवदास केसरी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों थोड़े बहुत जख्मी हुए हैं एक का पैर और दूसरे का हाथ थोड़ा बहुत जला हुआ है। दोनों अब खतरे से बाहर है।