चंदवा में बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामगर में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष धनेश्वर उरांव के अध्यक्षता एवं जितेंद्र सिंह सचिव के संचालन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड आंदोलनकारियों ने सरकार से एक स्वर में मांग किया है कि सरकार अविलंब आंदोलनकारियों को मान सम्मान पेंशन समान रूप से लागू करे, जेल जाने एवं मुकदमा आदि का बाध्यता सरकार समाप्त करें। आंदोलनकारियों ने कहा कि जो आवेदन आयोग में जमा है और उसको चिन्हित कर आंदोलनकरी की सूची में सरकार शामिल करें ।सरकार रोज एक नया आवेदन जारी कर आंदोलनकारियों को मूर्ख बनाने का काम नहीं करें जो आवेदन लंबित है पहले उन्हें चिन्हित कर आंदोलनकरी की सूची में शामिल करने का काम करें । इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रमोद गंझू , सह सचिव सुजीत कुमार सहित राजीव कुमार उरांव, सुधीर प्रसाद, फूलचंद गंझु ,महेश उरांव , सरजू उरांव श्यामसुंदर गंझू ,जगेशर गंझू, भुनेश्वर गंझू,सुरेंद्र भगत, रविंदर उरांव , गुलाब प्रजापति, प्रमोद कुमार भगत, विनोद भगत, महेश्वर गंझु, लक्ष्मण गंझु, आदि दर्जनों अन्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।