Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चंदवा में देवनद नदी के तट के ऊपर गंगा दशहरा को लेकर पूजा अर्चना की गई

चंदवा में देवनद नदी के तट के ऊपर गंगा दशहरा को लेकर पूजा अर्चना की गई*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के देवनद दामोदर नदी के तट पर गंगा दशहरा के उपलक्ष में दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक प्रभाकर मिश्रा की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर चंद्रभूषण केसरी मनीष कुमार गुप्ता अशोक ठाकुर और राजू गुप्ता उपस्थित थे सभी ने नदी के तट पर नारियल फोड़कर पूजा अर्चना किया। यह परंपरा 2004 से किया जा रहा है और एक मुहिम भी चलाया जाता है की जल तथा नदी को स्वस्थ कैसे रखें मानव जाति के लिए प्रकृतिक का दिया हुआ जालोर नदी दोनों ही लाभदायक है इसे हम गंदा करेंगे तो मानव जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसी को देखते हुए सभी समाज सेवी उन्हें नदी को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए जनता से अपील करती आ रही है देखा जा रहा है कि इस मुहिम को चाहने के बाद कुछ लोग इसका पालन भी करते देखे जाते हैं जो आगे चलकर बड़ी बदलाव हो सकती है। देवनाथ दामोदर नदी लोहरदगा के चूल्हा पानी से निकलकर धीरे धीरे आगे बड़ी रूप लेती है और मानव जीवन को सफल बनाने में सहयोग करती है झारखंड यह नदी का बहुत ही बड़ा महत्व माना जाता है।

Related Post