अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्ठा को किया ध्वस्त
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएमओ
बालूमाथ संवाददाता कौसर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर अवैध खनन , भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार बालूमाथ पहुंचे एवं बालूमाथ अंचलाधिकारी अफताब आलम एवं थाना प्रभारी प्रसांत प्रसाद के संयुक्त तत्वाधान में बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न संचालित ईट भट्ठे की जांच की। जांच के क्रम में सिरम में अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठा पाया जिसके बाद संचालित चलंत चिमनी भट्ठा को ध्वस्त कर दिया । साथ ही संचालक एवं पार्टनर पर बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर गुरूवार को बालूमाथ के सिरम में अवैध ईट भट्ठा संचालित होने की सूचना मिली थी । जिस पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त रूप से छापेमारी की गई जहां पवन ब्रिक्स ईट भट्ठा की जांच की गई तो नियमानुसार ईट भट्ठा का संचालन नहीं किया जा रहा था जिसके बाद अविलंब भट्ठा को ध्वस्त कर दिया गया एवं संचालक पियुष कुमार साहु एवं पार्टनर कैलाश उरांव के खिलाफ बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि लगातार अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन को
लेकर छापेमारी की जा रही है एवं दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है। अंचलाधिकारी अफताब आलम ने कहा कि बालूमाथ अंचल क्षेत्र में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।