महुआडांड़ के नेतरहाट में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ हुआ प्रारंभ।
लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड अंतर्गत नेतरहाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नेतरहाट यज्ञ समिति के तत्वावधान में देव परिवार विस्तार सर्व धर्म नव कुंडीय स्वास्थ्य ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उचारण के साथ कलश यात्रा से किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया वही नेतरहाट महायज्ञ समिति के अध्यक्ष राजु यादव ने बताया कि 4 जुन को सुबह में कलश यात्रा से तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया गया एवं शाम में संगीत प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है है।
5 जुन को योग कक्षा, गायत्री के उच्च स्तरीय पंचकोशी साधना प्रशिक्षण व संगीत प्रवचन का कार्यक्रम होगा ।6 जुन को योग कक्षा, सभी संस्कार, संगीत प्रवचन दीप यज्ञ एवं टोली की विदाई के साथ यज्ञ की समाप्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी संस्कार यज्ञ में निःशुल्क सम्पन्न होंगे। मौके पर राजु यादव,अजय प्रसाद, अशोक प्रसाद,भोला जी, सुदर्शन जी, दीपक सिन्हा नेतरहाट मुखिया रामविषुण नगेसिया समेत भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे।
तीन दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम में पंहुचे सांसद, सुनिल कुमार सिंह।
महुआडाड प्रखण्ड अंतर्गत नेतरहाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नेतरहाट यज्ञ स्थल पर चातरा सांसद सुनिल कुमार सिंह ने निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि इस्तेला नगेसिया व मनिका पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह पंहुच कर विधिवत् पूजा अर्चना किया वही अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिल कर विकास व जन समस्याओं से अवगत हुए वही उपस्थित समाज सेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद से मिल कर सांसद सुनिल कुमार ने कहा कि लोगों का जो भी जन समस्या है वह मुझ तक पहुंचाने में सहयोग करें