Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आदित्यपुर एजाइल लर्निंग में विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आदित्यपुर के रोड नंबर 32 स्थित एजाइल लर्निंग एजुकेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया. विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर शोध कर रहे शोधार्थी युवा वैज्ञानिक अमरेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया और उन्हें वृक्ष, नदी, पहाड़, मिट्टी आदि के महत्व को समझाया. मौके पर विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण से संबंधित क्विज भी आयोजित किया गया और अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों को पौधरोपण की महत्ता बताई.इस कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों में राहुल, प्रिंस, छवि, रितिका, कृष, साईं, लखन, ऋषि, पारितोष, मयंक, आयुष, हर्षिता, स्नेहल, शगुन, तमन्ना, सनिया, अशोक कुमार, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.

Related Post