PTR से लाई जा रही बीड़ी पत्ता की अवैध खेप मनिका में जब्त, तीन गिरफ्तार
नावाडीह से डालटनगंज ले जाया जा रही थी खेप, एक स्कार्पियो और दो मोबाइल जब्त
मनिका थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए पलामू टाइगर रिज़र्व से अवैध रूप से लाये जा रहे बीड़ी पत्ता का अवैध खेप बरामद की है। इस सम्बन्ध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मनिका के थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सुचना मिली थी कि कुमंडीह की ओर से एक पिकअप से अवैध केन्दु पत्ता लाया जा रहा है। इसी जानकारी पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि पुलिस बल के साथ मनिका कुमांडीह पथ के बांडी गांव के पास छुप गए। सबसे पहले एक लाल रंग बाइक आता दिखाई पड़ा। वहीं कुछ दूरी पर एक स्कार्पियो और पिक अप वाहन आता दिखाई दिया। वाहन को रूकवाया और चालक से पूछ ताछ की। पुलिस के सख्ती के बाद चालक बब्लू कुमार यादव ने बताया कि बीड़ी पत्ता नावाडीह जंगल से लोड कर डाल्टेनगंज ले जा रहे हैं।
छिपादोहर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध बीड़ी पत्ता जब्त
वहीं उसने बताया कि स्कार्पियो पर सवार व्यक्ति पुलिस की गतिविधियों के बारे में सूचना दे रहा था और पुलिस पर नजर रख रहा था। पुलिस ने उक्त स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया। वहीं स्कार्पियो पर सवार संतोष कुमार मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।पिक अप वाहन में 35 बोरा केंदू पता लोड था। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस दरमियान जमुना नर्सरी के पास केन्दु पत्ता लदे पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे स्कार्पियो को रोका गया और पूछताछ में जानकारी मिली कि केन्दु पत्ता को छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल से लाया जा रहा है। यह जंगल पीटीआर में पड़ता है।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने पिकअप वाहन चालक बबलू कुमार यादव, चियांकी (पलामू), संतोष कुमार मेहता अम्वाटीकर,थाना छिपादोहर, लातेहार और उपेंद्र भुइयां नावाडीह थाना छिपादोहर (लातेहार) को गिरफ्तार किया गया है। एक स्कार्पियो, दो मोबाइल और केन्दु पत्ता लदे पिकअप को जब्त किया गया है।
मौके पर एसआई गौतम कुमार, मिथिलेश कुमार, शिल्पी भगत, राज कुमार तिग्गा समेत अन्य उपस्थित थे।