Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आदित्य बिरला कंपनी का चकला कोल ब्लॉक एरिया में भुमि अधिग्रहण के खिलाफ समिति ने की बैठक

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

आदित्य बिरला कंपनी का चकला कोल ब्लॉक एरिया में भुमि अधिग्रहण के खिलाफ समिति ने की बैठक

चंदवा। आदित्य बिरला कंपनी का चकला कोल ब्लॉक एरिया में भुमि अधिग्रहण के खिलाफ
विस्थापित पुनर्वास समिति ने चकला स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया, इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अहमद खान ने किया, बैठक का उद्देश्य हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड चकला कोल ब्लॉक के द्वारा भुमि अधिग्रहण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई, इसमें पड़ुआ, बरवाटोली, अरंडिया टांड़, नावाटोली व अन्य टोला से आए हुए गणमान्य लोगों ने शिरकत किया, समिति के कोषाध्यक्ष असगर खान, अध्यक्ष अहमद खान, सचिव सितल साव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी की रैयत विरोधी नितियों का जमकर विरोध किया जाय साथ ही जमीन नहीं देने की बात कही, आगे कहा कि इस विषय पर सभी टोलों में बैठक का आयोजन कर कंपनी के जन विरोधी नितियों का उजागर किया जा रहा है और कंपनी का पूरजोर तरीके से विरोध हो रहा है, विस्थापित पुनर्वास समिति चकला लोगों के साथ है, लोगों का जो निर्णय होगा समिति उसमें बढ़चढकर हिस्सा लेंगी,
बैठक में असगर खान, संजीव कुमार, मो0 मुस्लिम मियां, कलेंद्र वासपति, मकसूद मियां, राजेन्द्र उरांव, मनोज वासपति, सलमान खान, जगेश्वर यादव, संतोष यादव, अमीत प्रसाद, पवन कुमार, हासीम मियां, मो0 अख्तर खान, रसीद आलम, आसिफ खान, अफरोज अंसारी, रिंकु खान सहित बड़ी संख्या रैयत शामिल थे।

Related Post