*पीटीआर के गारू रेंज में वन विभाग की बड़ी करवाई, सुरकुमी से लाखों का पटरा बरामद*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
पीटीआर के गारू पश्चिमी प्रक्षेत्र के सुरकुमी गांव से वन विभाग की टीम नें लगभग 150 पीस पटरा बरामद किया है। रेंजर तरुण कुमार सिंह को मिली गुप्त सुचना के आधार पर छापमारी अभियान चलाया गया तथा सुरकुमी के ग्रामीण किशुन बृजिया के घर से भारी मात्रा में पटरा (चिरान लकड़ी) बरामद किया। जब्त किया गया लकड़ी बेशकीमती साल,बिया व गम्हार का पटरा बताया जा रहा है। इस संबंध में रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त लकड़ियों की अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख से अधिक हो सकता है। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में वन विभाग की टीम सफल हुई है। वही मामले में संलिप्त एक आरोपी किशुन बृजिया को भी पकड़ा गया हैजिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। हालांकि गांव वालों का कहना है कि किशुन बृजिया बस एक मोहरा है। गारू प्रखंड मुख्यालय के कई लोग इस प्रकार के मामले में संलिप्त हैं। लोगों की माने तो लकड़ी तस्करी का मामला चरम पर है। इस छापेमारी अभियान में वनपाल बचेंद्र चौबे,वनरक्षी अमृत मिश्रा, अमरेश पांडेय,अरुण कुमार समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे।