Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का विजय जुलुस, कहा जीत जनता को समर्पित* निकला

*जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का विजय जुलुस,निकला कहा जीत जनता को समर्पित*

गारू गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का गारू में भव्य विजय जुलुस निकाला गया। सैकड़ों समर्थक के साथ जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने निकली तब लोगों नें भी जयघोष के साथ नारे भी लगाये। छह पंचायत के इस प्रखंड में जीरा देवी नें अपने प्रतिद्वंदी शीला देवी को 34 मतों से मात दिया। जिला परिषद का चुनाव बीजेपी वनाम कांग्रेस का रहा। इसलिए शायद अन्य उम्मीदवार जीत की दावेदारी से कोसो दूर रहे। जुलुस जीरा देवी के आवास से निकलकर अरमु, लुहूरटांड के रास्ते बाजार से होते हुए वापिस आयी। मौके पर मनोज यादव, पवन कश्यप, सुरेश यादव, कमरुद्दीन खलीफा, अनिल बाड़ा, आनंद बरवा, उमेश प्रसाद तथा सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post