चंदवा में खनन और इट भट्ठे में छापेमारी की गई।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी लातेहार आनन्द कुमार की टीम ने चंदवा प्रखंड अंतर्गत लोहरसी में स्थित पत्थर खदान एवं हुटाप में स्थित पत्थर क्रशर का निरीक्षण किया l उक्त पत्थर खदान एवं क्रशर के अनुज्ञप्तिधारी संतोष कुमार सिंह हैं l जिला खनन पदाधिकारी ने पत्थर खदान एवं क्रशर से सम्बंधित खनन अनुज्ञप्ति, भंडारण अनुज्ञप्ति, सीटीओ इत्यादि की जाँच किया l अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने अंचल अधिकारी चंदवा को अनुज्ञप्तिधारी के पक्ष में स्वीकृत लीज क्षेत्र के दायरे में ही या उससे अधिक क्षेत्र में खनन/भंडारण किया जा रहा है इस सम्बन्ध में जाँच कर विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है
इसके अलावा चंदवा प्रखंड अंतर्गत 5 ईंट भट्टो की भी जाँच की गयी l जाँच में पाया गया कि सेरक स्थित ईंट भट्टा के संचालक के द्वारा रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है l इस पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने उक्त ईंट भट्टा के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया l
अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने जाँच के क्रम में पाँचों ईंट भट्टा के संचालकों को ईंट भट्टा में प्रयुक्त किया जाता है।