Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

एक बेटी बी श्यामली अपनी पहली तनख्वाह से मानव सेवा एवं फ्रिज प्रदान करते हुए बनी समाज के लिए आईना

 

जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी बी. श्यामली ने अपने ” जन्मदिन को अवसर मानते हुए अपने इस दिन को समर्पित किया अपने दादाजी यानी बी.सत्या.राव के पुण्यतिथि के दिन अपने दादा जी को एवं उनके विचारधाराओं को उनके आदर्शों को सर्वोपरि मानते हुए, उनके बताए रास्ते पर चलकर इस दिन को मानव सेवा के जरिए, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए शाम के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की, वहीं वहां रह रहे सभी पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उनके उपयोग हेतु एक ” नए फ्रिज ” भी अपने ” पहले तनख्वाह ” से प्रदान किया. इस अवसर पर बी.कोडंल.राव, बी.महालक्ष्मी, बी.श्यामली, बी.एस.साई.कुमार, दिलीप कुमार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, दीपक मित्रा एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे

 

 

Related Post