ग्रामिणो के शिकायत पर वीडियो ने डीलर पर लिया संज्ञान
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
वीडियो मेघनाथ उराव लूटी ग्राम पहुंच डीलर सीताराम उराव पर की करवाई । ग्रामीणों से सीधा वार्तालाप किया
लातेहार सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के समीप लूटी ग्राम निवासी सीता देवी, शांति देवी संपतिया देवी सुकीमा देवी सीतामणि देवी, परमेश्वर प्रजापति, रामवीर प्रजापति, बहादुर प्रजापति, भोला प्रजापति, चंदन कुमार ,अजीत साहू ,सुनील प्रजापति, समेत अन्य कार्ड धारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव को लिखित आवेदन देते हुए लूटी ग्राम के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सीताराम उराव के पुत्र अनुज उराव पर एक माह का राशन नहीं देने वह प्रति माह अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया था । ग्रामीणों के लिखित शिकायत के आधार पर वीडियो मेघनाथ उरांव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए । सोमवार को लुटी ग्राम पहुंच ग्रामीणों से सीधा वार्तालाप किया । वही ग्रामीणों ने वीडियो के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि डीलर सीता राम उरांव के पुत्र अनुज उराव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा यहां तक कि एक माह का राशन भी हम लोगों को नहीं दिया गया है। वही ग्रामीणों डीलर से राशन लेने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद श्री वीडियो ने ग्रामीणों के समस्याओं को सुना। कार्ड धारियों का कार्ड जांच कर ग्रामीणों को कहा कि फीलाल आप लोगो को बगल के ही डीलर के पास राशन लेने के लिए सुबिधा उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएसओ से बात कर आप लोगों को लूटी डीलर से कार्ड हटाकर पास के ही डीलर के पास अस्थाई रूप से सुविधा उपलब्ध करा दिया जाएगा