Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जेजेएमपी (JJMP) का उग्रवादी गिरफ्तार। गुड्डू मिश्रा उर्फ अरविंद कुमार

 

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

जेजेएमपी उग्रवादी गुड्डू जी उर्फ गुड्डू मिश्रा उर्फ अरविंद कुमार मिश्रा मनिका का रहने वाला है।

 

लातेहार थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे जेजेएमपी (JJMP) के उग्रवादी को पलामू के तरहसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी गुड्डू जी उर्फ गुड्डू मिश्रा उर्फ अरविंद कुमार मिश्रा पता मनिका को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम तरहसी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध लातेहार थाना कांड संख्या- 92/2019 दिनांक 18/05/2019 धारा- 341/323/504/506/324/34 IPC 17 CLA एक्ट अंकित है।

 

उन्होंने आगे कहा कि कांड के बाद से उग्रवादी लगातार फरार चल रहा था। इसके विरुध न्यायालय से इस्तेहार निर्गत था। उग्रवादी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

छापामारी मे पुलिस अवर निरीक्षक रुपलाल प्रसाद, शत्रुघन सिंह और तरहसी थाना की पुलिस शामिल थे।

Related Post