पुलिस गिरफ्तार विजय गंझू और प्रताप गंझू को 24 घंटे के अंदर न्यायालय मे पेश करे : टीएसपीसी
बालूमाथ संवाददाता कौसर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ। नक्सली संगठन टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिणी छोटा नागपुर सबजोनल कमिटी सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहां है कि रांची बालूमाथ पुलिस द्वारा नक्सली संगठन टीएसपी के नाम पर निर्दोष ग्रामीण जनता विजय गंझू और प्रताप गंझू (बुढ़मु) ग्राम मक्का टोला डेवानडेरा को 28 मई की रात 2 बजे गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस 24 घंटे के अंदर मे
उक्त दोनो को न्यायालय मे पेश करे ।नही तो बाध्य हो कर टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिणी छोटा नागपुर सबजोनल कमिटी द्वारा रांची,चतरा और लातेहार जिला को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद करने का आह्वान कर सकती है ।