*सरकारी योजनाओं को सही औऱ अंतिम व्यक्ति तक मिली यह लक्ष्य :- सन्तोषी
बरवाडी बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य सन्तोषी कुमारी उर्फ संतोषी शेखर ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर आशीर्वाद सह धन्यवाद यात्रा की शुरुआत सभी पंचायत स्तर पर करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के अभियान शुरू किया गया है सन्तोषी कुमारी ने सरकार की सभी योजनाओं का सही और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस लक्ष्य काम करने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत के दौर में सबसे पहले पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र में कार्ड धारकों को सरकार के मापदंड के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाए इसको लेकर एक कमेटी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली केंद्र में राशन के वितरण कराने का काम किया जाएगा साथ ही साथ पंचायत स्तर पर बालू का उठाव उसको लेकर भी बालू घाट शुरू कराने की प्रक्रिया के संदर्भ में जिला अधिकारी के साथ साथ सरकार को पत्र चार करने का काम किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले इसको लेकर मनरेगा के साथ-साथ वन क्षेत्र अंतर्गत होने वाले वन विभाग के कार्यों में मशीनरी उपयोग के स्थान पर स्थानीय मजदूरों को काम मिले इसको लेकर भी कार्य किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी आने वाले दिनों में सभी पंचायत स्तर पर सभी विभागों के साथ मिलकर जनता दरबार लगाने का काम किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ के साथ-साथ समस्याओं को पंचायत स्तर पर दूर करवाने का काम किया जा सके ।