Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बेतला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी ने निकाला विजय जुलूस

बेतला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी ने निकाला विजय जुलूस

 

बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी पति संजय सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुटमु शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर बुधवार को पूरे पंचायत क्षेत्र के बेतला, अखरा, कॉलपुरवा, छेचानी समेत पंचायत क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला, पंचायत के ग्रामीनो लोगों का आभार व्यक्त किया,इस दौरान मुखिया मंजू देवी ने कही की जिस तरह से पूरे जनता हम पर भरोसा करके समर्थन एवं आशीर्वाद दिया है, मैं सभी को आदर सम्मान एवं आभार व्यक्त करती हुँ, एवं अपने पंचायत क्षेत्र को अपने कार्यकाल में विकास के प्रति अब्बल बनाने का प्रयास करूंगी मौके पर शंभू सिंह, प्रमोद रजक,दीप नारायण सिंह, जयप्रकाश बैठा , दरोगा सिंह,उमेश बैठा, बिजय सिंह,समेत सैंकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे

Related Post