बेतला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी ने निकाला विजय जुलूस
बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी पति संजय सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुटमु शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर बुधवार को पूरे पंचायत क्षेत्र के बेतला, अखरा, कॉलपुरवा, छेचानी समेत पंचायत क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला, पंचायत के ग्रामीनो लोगों का आभार व्यक्त किया,इस दौरान मुखिया मंजू देवी ने कही की जिस तरह से पूरे जनता हम पर भरोसा करके समर्थन एवं आशीर्वाद दिया है, मैं सभी को आदर सम्मान एवं आभार व्यक्त करती हुँ, एवं अपने पंचायत क्षेत्र को अपने कार्यकाल में विकास के प्रति अब्बल बनाने का प्रयास करूंगी मौके पर शंभू सिंह, प्रमोद रजक,दीप नारायण सिंह, जयप्रकाश बैठा , दरोगा सिंह,उमेश बैठा, बिजय सिंह,समेत सैंकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे