Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लातेहार: चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

लातेहार: चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

लातेहार संवादाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मद्देनज़र भारत माता भवन के प्रांगण में स्थापित डिस्पैच सेंटर में मतदान दल के जवानों को मनोबल और उत्साह के साथ कलस्टर में भेजा। गरु और  महुआडांड़ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान 27 मई को है।

 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबू इमरान ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री व अन्य कार्यों का जायजा लिया।

 

उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान दल और पुलिस कर्मियों के साथ समन्वय कर मतदान अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ क्लस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था और क्लस्टरों में चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं

 

उपायुक्त ने चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को कई आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया।

Related Post