समर कैम्प-2022”के समापन समारोह में विद्यालय सचिव संगीता मित्तल ने बताया कि बच्चे हमारा आने वाला भविष्य है।हर बच्चे में कुछ न कुछ विशेष गुण,प्रतिभा होतीहै ।जरूरत उस प्रतिभा को पहचानकर निखारने की है। ऐसा ही एक सकारात्मक प्रयास जुगसलाई के राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बाल भारती स्कूल में हुआ जहां ग्रीष्मावकाश के मद्देनजर बच्चों की प्रतिभा को एक आयाम देने के लिए तीन दिवसीय “समर कैम्प-2022”का आयोजन किया गया।यह कैम्प पूरे तीन दिन बच्चों की उन्मुक्त खिलखिलाहटों एवं सृजनात्मक प्रयासों से सरोबार रहा।इस तीन दिनों के दौरान बच्चों ने मेडिटेसन, योगा,डाँस, आर्ट एण्ड क्राफ़्ट, ड्रॉइंग,मनोरंजक गेम्स, अल्पाहार आदि का आनंद लिया !
आज कैम्प के अंतिम दिन सम्मानित अतिथिगण श्री कमल किशोर अग्रवाल, श्रीमती जयश्री गोयल, श्री हरि मित्तल ,श्रीमति उषा महेश्वरी ,श्रीमति प्रभा पाडिया ,मंडल के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों के द्वारा कैम्प का समापन किया गया !
समापन समारोह मेंअतिथियों ने भी बच्चों के साथ बच्चे बनकर गेम्स का आनंद लिया ! इस मौके पर अध्यक्ष राजकुमार बरवलिया ,महामंत्री किशोर तापडिया ,रेशु बरवलिया ,विनीता नरेडी ,सत्यनारायन अग्रवाल ,
लक्ष्मी सारडा,बिन्दिया गड़वाल ,राजकुमार जैन,दीपक रामूका , पवन गनेडिवाल , मुरारी अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे !