Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने अपने सम्मान अपने टीम के नाम किया समर्पित

 

रोटरी क्लब दलमा- जमशेदपुर ” की ओर से आयोजित साकची के ” सुख सागर सभागार में, अपने वार्षिक 2021-22 के कार्यक्रम उस वक्त के अध्यक्ष रहे ” भी.मुरली मनोहर ” ( जिनका कार्यकाल काफी चुनौतियां पूर्ण था, कोरोना जैसे भीषण महामारी के संकट के समय भी अपनी प्रतिभा से उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कई उपलब्धि अपने रोटरी क्लब दलमा- जमशेदपुर के नाम किया ) जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, कई कार्यक्रमों में उनके सहयोगी के रूप में कार्य करने का सौभाग्य ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” को प्राप्त हुआ था. आज इसी के तहत उनके वार्षिक कार्यक्रम में मुझे रोटरी क्लब दलमा- जमशेदपुर के सहयोगी के रूप में कार्य करने का सम्मान प्राप्त हुआ. यह हमारे लिए काफी सौभाग्य एवं गर्व की बात है. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के दो अन्य समाजसेवी संजय चौधरी एवं डॉ विजय मोहन सिंह जी को भी सम्मानित किया गया. इस पावन शुभ अवसर पर मिले सम्मान को मैंने दिल से शिकार करते हुए इस सम्मान को अपने परिवार यानी प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ” पीएसएफ ” के सभी योद्धाओं के नाम समर्पित किया. इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब दलमा के आदरणीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रतीम बनर्जी जी के मौजूदगी, एवं कई गणमान्य अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में एवं उस समय के रोटरी क्लब दलमा जमशेदपुर के अध्यक्ष भी.मुरली मनोहर जी के मौजूदगी में संपन्न हुआ. रोटरी क्लब दलमा जमशेदपुर के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं कई समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किया गया.

Related Post