विजया गार्डन्स केरौके क्लब* ने एक रंगारंग संगीत संध्या का आयोजन किया,जिसमें क्लब के चेयरमैन डा• जे •एल• पी• राजू, फाउंडर श्री जेम्स डेविस,एडमिन श्री बासुदेव प्रसाद साहू और क्लब के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।कर्णप्रिय गीतों से सजी संवरी इस संध्या का संचालन डा• प्रीति किरण के बहुमुखी अंदाज में संपन्न हुआ।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा डा• राजू के ज्येष्ठ पुत्र श्री रवि वर्मा का 50वाँ जन्मदिन को मनाते हुए उन्हें संगीतमय हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की।
संवाददाता अमन ओझा की रिपोर्ट
विजया गार्डन्स केरौके क्लब ने एक रंगारंग संगीत संध्या का आयोजन
