Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

दिलशेर हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार

दिलशेर हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार

बालूमाथ से कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग में बीते 24 अप्रैल को झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । इस संबंध में मंगलवार को बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि हत्याकांड के बाद गठित एसआईटी की टीम के द्वारा इस घटना में शामिल अभियुक्त विजय गंझु पिता रंथु गंझु डकरा थाना खलारी जिला रांची को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अपराधी के पास से रियल मी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल और टेकनो स्पार्क कंपनी का एंड्राइड फोन बरामद हुआ है । आगे उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है । इस मामले में दो अन्य अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है । बता दे की बीते 24 अप्रैल को कुसमाही रेलवे साइडिंग में तीन बाइक में सवार छः अपराधियो ने झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह कोयला व्यवसायी दिलशेर खान की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे साइडिंग में कोयले में लगे आग का निरीक्षण करने गए हुए थे ।

Related Post