Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

बालूमाथ पंचायत के पश्चिम के लोग साथ दिया तो पंचायत में विकास की कमी नहीं होने दूंगी :- इमराना परवीन

बालूमाथ पंचायत के पश्चिम के लोग साथ दिया तो पंचायत में विकास की कमी नहीं होने दूंगी :- इमराना परवीन

बालुमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ : बालूमाथ ग्राम पंचायत बालूमाथ पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य अपने चुनाव चिन्ह के साथ संपर्क अभियान चलाकर अपने चुनाव चिन्ह अलमारी छाप पर मतदान करने के लिए सभी को बोल रही हैं। संपर्क अभियान में इनके साथ बहुत सारे महिला पुरुष एवं युवा कार्यकर्ता शामिल रहे संपर्क अभियान में बालूमाथ के रहमत नगर, चांदनी मोहल्ला,गालिब कॉलोनी, हरिजन टोला, टम टम टोला, बड़का बालूमाथ, बस स्टैण्ड, कई मोहल्लो का दौरा किया गया। पंचायत समिति सदस्य महिला उम्मीदवार इमराना परवीन बोली कि पंचायत के सभी ग्रामीणो का मैं आभारी रहूंगी। जो इतने मान सम्मान के साथ संपर्क अभियान में शामिल होकर मेरे हौसला को बढ़ाएं। इमराना के निवेदक मिन्हाज आलम ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए बोले बालूमाथ पश्चिमी से पंचायत समिति महिला उम्मीदवार इमराना परवीन को मान सम्मान के साथ सभी घरों में स्वागत किया गया। इस मान सम्मान का सदा मैं आभारी रहूंगी

मेरे पंचायत के लोगों से प्रार्थना है। और पंचायत चुनाव में इमराना परवीन के चुनाव चिन्ह अलमारी छाप क्रमांक संख्या 01 पर अपना बहुमूल्य वोट देकर पंचायत में सेवा करने का मौका दें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के लोगों का अहम भूमिका रहा। जिस गली से गुजरे लोगों ने इमराना परवीन जिंदाबाद, अब की मुहर कहां लगेगी अलमारी छाप के घेरे में नारा लगाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। बालूमाथ पंचायत के लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। और इस बार भी चुनावी मैदान में इमराना परवीन जीत दर्ज कर पंचायत की सेवा करेंगी पंचायत के लोगों का यही इच्छा है।

Related Post